DUNGARPUR // भाईचारे और तिरंगे की शान के साथ सागवाड़ा में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार रात मस्जिद चौक पर महफ़िल-ए-मिलाद का आयोजन हुआ, जिसमें नन्हे बच्चों ने इस्लामी तकरीर, नात शरीफ और सलातो सलाम पेश कर दुआएं मांगी।

सुबह नगर के मुस्लिम समाज के लोग कोमी लिबास में जुलूस में शामिल हुए। जुलूस इंदिरा कॉलोनी, पोल का कोटा, कलालवाड़ी, पुराने बस स्टैंड, मांडवी चौक से होता हुआ मस्जिद चौक पहुंचा, जहां अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं। जुलूस में घोड़े, ऊंटगाड़ी और मोटरसाइकिलों पर इस्लामी बैनर लहराए गए, वहीं सबसे ज्यादा लोग तिरंगे झंडे के साथ नजर आए।

रास्ते भर जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। मकरानी समाज की ओर से आइसक्रीम व पानी वितरण, बोहरा समाज, आदिवासी समाज और अन्य समाजों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की सराहना की गई और अधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान हुआ।
इस मौके पर सामाजिक संगठनों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जुलूस शांति और भाईचारे के माहौल में सम्पन्न हुआ। खास बात रही कि जुलूस में तिरंगा और ‘गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध’ के बैनर ने पशु प्रेम की मिसाल भी पेश की।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से निशांत डिंडोर की रिपोर्ट