DUNGARPUR // सेव अर्थ मिशन और MOEFCCPC के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को मिलेगी नई ताक़त

अहमदाबाद स्थित Save Earth Mission के मुख्यालय में प्रकृति संरक्षण और हरित क्रांति की दिशा में एक ऐतिहासिक समझौता हुआ। Save Earth Mission और MOEFCCPC के बीच हस्ताक्षरित इस महत्वपूर्ण Memorandum of Understanding (MoU) ने पर्यावरण जागरूकता और हरित भविष्य की ओर भारत के कदम को और भी सशक्त बना दिया। इस अवसर पर MOEFCCPC के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ,सेक्रेटरी कुलदीप सुरोलिया ,गुजरात प्रदेशाध्यक्ष शकुन भाई खाट एवं Save Earth Mission के ग्लोबल हेड (Loyalty) राहुल पांडेय उपस्थित रहे। साथ ही, Save Earth Mission से अशोक पाटीदार (राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष) और राजेश चौधरी (सेक्रेटरी – नेशनल प्रेसिडेंट ऑफिस) भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
कार्यक्रम की शुरुआत Save Earth Mission के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप चौधरी ने सभी अतिथियों के हार्दिक स्वागत के साथ की। उन्होंने कहा कि Save Earth Mission केवल एक संगठन नहीं बल्कि धरती माँ की रक्षा का सामूहिक संकल्प है। उनका मानना है कि “जब-जब पृथ्वी पर संकट आया है, तब-तब सामूहिक चेतना ही समाधान बनी है, और यह MoU उसी चेतना का प्रतीक है।”फोन के माध्यम से जुड़े Save Earth Mission के वाइस प्रेसिडेंट श्री जितेंद्र मीना ने भी सभी को बधाई दी और इसे संगठन की भावी उपलब्धियों की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।MOEFCC के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने सेव अर्थ मिशन के साथ मिलकर भारत वर्ष में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया ।यह MoU Save Earth Mission की राष्ट्रीय मुहिम “एक पेड़ माँ के नाम” को नई शक्ति प्रदान करेगा।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
इस पहल के अंतर्गत आधुनिक तकनीक जैसे Geo-tagging और Clean Climate App के माध्यम से वृक्षारोपण की निगरानी, जनभागीदारी के द्वारा सामूहिक हरित क्रांति का सूत्रपात, कार्बन क्रेडिट निर्माण के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा तथा पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ प्रकृति संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। Save Earth Mission और MOEFCCPC का यह गठजोड़ केवल एक समझौता नहीं, बल्कि धरती माँ के नाम एक संकल्प है। यह भारत में हरियाली और स्वच्छ जलवायु आंदोलन का नया अध्याय रचेगा तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करेगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से निशांत डेंडोर की रिपोर्ट