DUNGARPUR // दिवड़ा बड़ा पंचायत की समस्याओं पर विधायक शंकर लाल डेचा से ज्ञापन

DUNGARPUR

DUNGARPUR // तालाबों में गंदगी, रोजगार योजनाओं में बाधा, ग्रामीणों ने उठाई गंभीर मांगें

DUNGARPUR
DUNGARPUR

एक तरफ राज्य सरकार वन्दे भारत वन्दे गंगा योजना से नदी, तालाब एवं जल स्त्रोतो के संरक्षण संवर्धन का कार्य कर रही है। तालाबों को मॉडल तालाब बनाने के लिए अरबो रुपया खर्चा कर रही हैं। वही दिवड़ा बड़ा ग्राम पंचायत तालाबों मे गंदा पानी छोडा हैं। जिससे तलवाड़ा ओर खाकरिया तालाब का पानी दूषित हो गया है।

DUNGARPUR
DUNGARPUR

ये तलवाडा वो तालाब है जहा एक जमाने मे डूंगरपुर के महाराजा इस तालाब का पानी मंगवा कर पीते थे। और अब इसमें पंचायत गन्दा पानी छोड़ रही हैं। PM आवास में भी घरों पर स्लोगन बोर्ड भी अंकित नहीं किया है। पूर्व पंचायत द्वारा सिलाई मशीन लाकर आत्मनिर्भर स्वरोजगार के तहत लोगों को रोजगार देने की योजना थी। वह भी कई दिनों से बंद पड़ा है।

DUNGARPUR
DUNGARPUR

राज्य सरकार का सख्त आदेश है की सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी कल अनिवार्य रूप से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक उपस्थिति देनी है। इसमें सामाजिक कार्यकर्त्ता संतोष पाटीदार, चिराग जोशी, कालिया धरमोत, रामा पारगी, वार्डपंच प्रकाश डोडीयार वार्ड पंच प्रतिनिधि रमेश कटारा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ताजु रोत, धुला ननोमा, भुरजी डेणडोर, गणेश डेणडोर, डायालाल ननोमा, कलजी ताबियार, मोहन ताबियार, गोविन्द डेणडोर, सुरेश डेणडोर, सुनिल पारगी, शैलेश कटारा, हरीश कटारा, मोहन डोडीयार, विनोद ताबियार, राकेश डेणडोर, जयंतीलाल डोडीयार आदि उपस्थिति रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट

TONK // टोंक से 41वीं पदयात्रा धूमधाम से रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *