DUNGARPUR // तालाबों में गंदगी, रोजगार योजनाओं में बाधा, ग्रामीणों ने उठाई गंभीर मांगें

एक तरफ राज्य सरकार वन्दे भारत वन्दे गंगा योजना से नदी, तालाब एवं जल स्त्रोतो के संरक्षण संवर्धन का कार्य कर रही है। तालाबों को मॉडल तालाब बनाने के लिए अरबो रुपया खर्चा कर रही हैं। वही दिवड़ा बड़ा ग्राम पंचायत तालाबों मे गंदा पानी छोडा हैं। जिससे तलवाड़ा ओर खाकरिया तालाब का पानी दूषित हो गया है।

ये तलवाडा वो तालाब है जहा एक जमाने मे डूंगरपुर के महाराजा इस तालाब का पानी मंगवा कर पीते थे। और अब इसमें पंचायत गन्दा पानी छोड़ रही हैं। PM आवास में भी घरों पर स्लोगन बोर्ड भी अंकित नहीं किया है। पूर्व पंचायत द्वारा सिलाई मशीन लाकर आत्मनिर्भर स्वरोजगार के तहत लोगों को रोजगार देने की योजना थी। वह भी कई दिनों से बंद पड़ा है।

राज्य सरकार का सख्त आदेश है की सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी कल अनिवार्य रूप से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक उपस्थिति देनी है। इसमें सामाजिक कार्यकर्त्ता संतोष पाटीदार, चिराग जोशी, कालिया धरमोत, रामा पारगी, वार्डपंच प्रकाश डोडीयार वार्ड पंच प्रतिनिधि रमेश कटारा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ताजु रोत, धुला ननोमा, भुरजी डेणडोर, गणेश डेणडोर, डायालाल ननोमा, कलजी ताबियार, मोहन ताबियार, गोविन्द डेणडोर, सुरेश डेणडोर, सुनिल पारगी, शैलेश कटारा, हरीश कटारा, मोहन डोडीयार, विनोद ताबियार, राकेश डेणडोर, जयंतीलाल डोडीयार आदि उपस्थिति रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट