DUNGARPUR // विश्व आदिवासी दिवस पर शराब बिक्री बंद रखने की मांग

DUNGARPUR

DUNGARPUR // सागवाड़ा में उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, 9 अगस्त को शराब बिक्री बंद रखने की अपील

DUNGARPUR
DUNGARPUR

सागवाड़ा में एकलव्य भील सेवा संस्थान आदिवासी समाज सागवाड़ा ने उपखंड अधिकारी सुबोधसिंह चारण का बुधवार को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। समाज के अध्यक्ष महिपाल अहारी ने बताया समाज की तरफ से उपखंड अधिकारी सुबोधसिंह चारण का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। नगर में समूची व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से संचालित करने के साथ ही समाज की जमीनों के लिए पूर्व में दिए गए ज्ञापनों के बारे में बताया ओर समय पर निदान की मांग करी।

DUNGARPUR
DUNGARPUR

समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल भागोरा ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुवे कार्यक्रम में आने का मौखिक निमंत्रण भी दिया। पूर्व अध्यक्ष मुकेश सोवारा ने 9 अगस्त को पूरे जिले में शराब की बिक्री नहीं करने पर ध्यान दिलाया जिससे कई प्रकार की अनहोनियों से बचा जा सकता है कि मांग रखी जिसपर उपखंड अधिकारी चारण ने विश्वास दिलाया कि इस दिन शराब की बिक्री जिला कलेक्टर के आदेश पर बंद रखने की पूरी कोशिश करेंगे।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल अहारी, लालजी डामोर, हीरालाल कटारा, थावरचंद अहारी, दिनेश कटारा, विजय अहरी, सुखलाल डामोर, जगदीश अहरी, रमेश खात, लक्ष्मण डेंडोर,रमेश अहारी, गट्टू भगोरा व निशांत डेंडोर मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

डूंगरपुर से निशांत डेंडोर की रिपोर्ट

TONK // भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *