DUNGARPUR // महिषासुर मर्दिनी वन माता मंदिर शिखर प्रतिष्ठा नवंबर 25 को आयोजन समिति की बैठक हुई

DUNGARPUR – डूंगरपुर के सागवाड़ा तहसील में महिषासुर मर्दिनी वन माता मंदिर शिखर प्रतिष्ठा नवंबर 25 को होने वाली है जिसको लेकर सोमपुरा समाज के सोमनाथ महादेव मंदिर सलाटवाड़ा में आयोजन समिति की बैठक हरिश्चंद्र चिमनलाल सोमपुरा की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष सोमपुरा ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई । उन्होंने कहा कि महिषासुर मर्दिनी वनमाता शिखर ध्वज प्रतिष्ठा, सितरावाड़ा सागवाड़ा मंदिर पर तारीख 28, 29, 30 नवंबर 2025 को होगी। वनमाता निर्माण समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र जगन्नाथ ने बताया कि शिखर प्रतिष्ठा के निर्धारित कार्यक्रम मैं भूमि पूजन 21 नवंबर 25 को होगा ।
प्रतिष्ठा समिति के संयोजक लोकेश कन्हैयालाल के नेतृत्व में प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वित्त, भोजन, आवास, सोशलमीडिया, निमंत्रण,विद्युत ,जल, स्वास्थ्य, सफाई,पार्किंग से लेकर सुरक्षा समितियां के प्रभारीयो की बैठक ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान बैठक में उपाध्यक्ष पंकज सोमपुरा, उपमहामंत्री कल्पेश, एवं कार्यक्रम के प्रभारी अशोक, संजय, जलज, कृष्णकांत, जगदीश, मुकेश, सुदर्शन, निखिल, जयप्रकाश, नगिन, बालकृष्ण, डॉ. रितेश , विक्रम, नरेंद्र, मनीष,जितेंद्र, दिनेश उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री सुभाष सोमपुरा ने किया
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/\
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से निशांत डेंडोर की रिपोर्ट
BADI // मोहर्रम पर निकाले गए ताजिए, मातमी धुनों के बीच अकीदतमंदों ने पेश की श्रद्धांजलि