DUNGARPUR // डूंगरपुर में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

डूंगरपुर में 29 जून को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के अध्यक्षता में रविवार को 19वा राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 75 इयर्स ऑफ़ नेशनल सैंपल सर्वे की थीम पर मनाया गया। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का शुभारंभ जिला कलक्टर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड़ और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड मौजूद रहें। विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी सहायक संख्याकी अधिकारी शांति लाल डामोर द्वारा दी गई। अतिथियों ने कहा सांख्यिकी विभाग द्वारा चुनावों के दौरान सराहनीय कार्य किया गय। आज के युग में डेटा के नैतिक इस्तेमाल किए जाने की आवश्यता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राजेश जैन, अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन कुमार मीणा, CBEO अजय जैन मौजूद रहें | कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपेंद्र सुथार, जतिन शाह, केशव पाटीदार, जितेन्द्र कुमार डामोर, ख्याति पटेल को सम्मानित भी किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट
BANSWARA // वनरक्षक पेपर लीक मामले में गोविंद तेतरवाल जेल भेजा