DUNGARPUR // डूंगरपुर में बाल अधिकारिता विभाग की बैठक सम्पन्न, गुमशुदा बच्चों की वापसी व बाल विवाह रोकथाम पर चर्चा

डूंगरपुर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की त्रैमासिक बैठक ईडीपी सभागार में सम्पन्न हुई। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. कल्पित शर्मा ने बैठक की रूपरेखा रखते हुए मिशन वात्सल्य अन्तर्गत संचालित विभागीय योजनाओं तथा राजकीय एवं अनुदानित संस्थाओं की प्रगति बताते हुए विभिन्न विभागों के समन्वय से 01 बालक को दत्तक ग्रहण में देने, 10 गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार में पुनर्स्थापित करने, 18 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने एवं 04 बाल विवाह रुकवाने की जानकारी दी।

कलक्टर ने विभिन्न अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, शिशु गृह एवं गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थानों में नियमित चिकित्सकीय परीक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सकों को पाबन्द करने हेतु निर्देशित किया। चाईल्ड हेल्पलाईन, श्रम विभाग एवं मानव तस्करी विरोधी यूनिट को आपसी समन्वय स्थापित कर एनसीपीसीआर के पैन इंडिया रेस्क्यू एवं रिहेबिलिटेशन प्रोग्राम पर कार्य करते हुए अधिक से अधिक बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने एवं पुनर्वासित करने तथा विशेष किशोर पुलिस ईकाई से समीक्षा के दौरान पोक्सो प्रकरणों में शेष रहे प्रकरणों में शीघ्र चालान पेश करने के निर्देश प्रदान किए। बाल कल्याण समिति ने पिछले तीन माह के पीडित प्रतिकर के प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जिला औषधि नियंत्रक को शेड्यूल एच, एक्स एवं एच1 श्रेणी के शेष रहे मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश प्रदान किए। मीटिंग समापन के पश्चात् जिला कलक्टर ने चाईल्ड हेल्पलाईन का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया। उक्त बैठक में अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी मोहनराम, अतिरिक्त सी.एम.एच.ओ. विपिन मीणा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हेमन्त सैनी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य खातूराम बागडिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, उप निरीक्षक अशोक कुमार, श्रम निरीक्षक दिव्यवर्धन सिंह, बाल कल्याण समिति से भावेश जैन एवं उमेश रावल, सहायक लेखाधिकारी खुशवीर सिंह चौहान, संरक्षण अधिकारी कपिल वैष्णव, काउंसलर अक्षयपाल सिंह, चाईल्ड हेल्पलाईन समन्वयक मेहुल शर्मा एवं यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रन, मुस्कान संस्थान, पल्लव संस्थान एवं राजस्थान बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट
