DUNGARPUR // डूंगरपुर में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ, राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों ने दी प्रशिक्षण सामग्री की जानकारी

प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंम्भ मंगलवार को पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र डूंगरपुर मे पंकज कुमार द्विवेदी उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डूंगरपुर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सम्पूर्ण जिले की 9 परियोजनाओ से कुल 62 महिला पर्यवेक्षको ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में संगीता शकर रोत, वर्षा खराडी, पारी परमार, कलावती परमार, गीता भगोरा एवं राज्य स्तर से यूनिसेफ की सहयोगी संस्था प्रारम्म फाउण्डेशन से रेखा दोराता एवं ममता शर्मा, एवं त्रिशाला बागोरी, आयुशी अजिम प्रेमजी फाउंडेशन डूंगरपुर के द्वारा 24 से 25 जून तक जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंकज कुमार द्विवेदी तथा राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षको, प्रशान्त शर्मा जिला समन्वयक राष्ट्राय पोषण अभियान, डूंगरपुर द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर राज्य स्तर से प्राप्त प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ई.सी.सी.ई) 3-6 वर्ष के बच्चो हेतु प्राप्त साप्ताहिक केलेण्डर, वर्कबुक, इन्द्र धनुष 2.0 एवं महिला पर्यवेक्षक सेक्टर हेण्डबुक का विमोचन किया।
रेखा दौसता ने प्रशिक्षण के मुख्य उददेश्य, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा तथा आधारशिला पर आधारित नवीन सामग्री एवं सेक्टर हैंडबुक के बारे में जानकारी दी तथा ममता शर्मा ने आकलन एवं पोर्टफोलियों के बारे में विस्तार से बताया। संगीता शंकर रोत बाल विकास परियोजना अधिकारी झौधरी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा निती 2020 एवं आगनवाडी कार्यकर्ता क्षमता वर्धन, 3-6 वर्ष के बच्चो हेतु खेल खेल में शिक्षा किस प्रकार दी जाए इस पर जानकारी विस्तार से दी गई। त्रिशाला ने प्रारम्भीक बाल्यावस्था शिक्षा के बारे में जानकारी दी।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट
DUNGARPUR // डूंगरपुर में महिला समाधान समिति और बेटी बचाओ योजना की बैठक आयोजित