DUNGARPUR // डूंगरपुर में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक, बालिकाओं के सम्मान और पौधारोपण को लेकर दिए अहम निर्देश

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला महिला समाधान समिति एवं‘ ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना जिला कार्य दल समिति’’ की बैठक ईडीपी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता मोतीलाल मीणा द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत के उपरान्त बैठक एजेण्डे के अनुसार गत बैठक अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरान्त महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर, लाड़ो प्रोत्साहन योजना एवं पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजनाकी समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर द्वारा कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (पोश एक्ट) के अन्तर्गत जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय विभागाध्यक्षों व कार्यालयाध्यक्षों की कार्यशाला आयोजन, शिक्षा के क्षैत्र में जिला स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान और कॉफी विथ कलक्टर कार्यक्रम का आयोजन, जिला स्तरीय साथिनों की एक दिवसीय पुनश्चर्या कार्यशाला, राजकीय विद्यालयों में वाल पेंटिग द्वारा विद्यार्थियो हेतु आवश्यक हेल्पलाईन नम्बर लिखवाने तथा साथिनों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर बालक-बालिकाओं के जन्म पर पौधारोपण करने हेतु माता-पिता को प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैंठक में संगीता शंकर रोत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, कल्पित शर्मा, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता, सुपरवाई जर महिला अधिकारिता, हरिश चन्देरिया, सेव द चिल्ड्रन, राकेश वैष्णव, जैण्डर स्पेश लिस्ट, केन्द्र प्रबन्धक महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र समस्त, वन स्टॉप सेन्टर एवं पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना आदि, महिला समाधान समिति और बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के सभी सदस्य बैठक में उपस्थित रहें।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट