Dungarpur// बजट अभाव के चलते नहीं मिली 2 साल की छात्रवृत्ति , दर- दर भटक रहे हैं 21 हजार छात्र

डूंगरपुर जिले में 21 हजार एसटी वर्ग के कॉलेज विद्यार्थियों को पिछले दो साल से छात्रवृत्ति का इंतजार है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत मिलने वाली कॉलेज विद्यार्थियों को बजट के अभाव में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाया है.
डूंगरपुर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से कॉलेज विद्यार्थियों को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है, जिसके चलते डूंगरपुर जिले में प्रतिवर्ष प्रत्येक वर्ग के करीब 21 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है. लेकिन डूंगरपुर जिले में एसटी वर्ग के कॉलेज विद्यार्थियों को पिछले दो वित्तीय वर्ष की छात्रवृत्ति के भुगतान का इन्तजार है, जिसकी राशि करीब 27 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/