DHOLPUR // मांगरोल कस्बे में चोरों ने तोड़ा ताला, 5.5 लाख के गहने और नकदी चोरी

धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र के मांगरोल कस्बे में एक सर्राफा दुकान में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार अशोक लोधा ने बताया कि चोरी में लगभग 5.5 लाख के गहने और दुकान से नकदी भी चोरी हो गई है। सुबह ताले टूटे देखकर व्यापारी को चोरी की जानकारी हुई और तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना रात के समय हुई और सुबह ही दुकानदार को ताले टूटे देखने को मिले।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संभावित संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है। इस चोरी ने स्थानीय व्यापारियों और जनता में चिंता का माहौल बना दिया है।

धौलपुर से उत्तम दीक्षित की रिपोर्ट