DHOLPUR // धौलपुर में पुलिस टीमों का पैदल गश्त, एसपी बोले– कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस हरदम सतर्क

धौलपुर में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिलेभर में पैदल गश्त किया। कल देर शाम सभी थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों के मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस अधिकारियों और जवानों ने इस दौरान आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि किसी भी परेशानी की स्थिति में पुलिस उनके साथ खड़ी है। पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और तलाशी भी ली गई।

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि गश्त के दौरान दुकानदारों और आम लोगों से सीधा संवाद किया गया ताकि उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिल सके और अपराधियों व असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस हर समय सतर्क है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
धौलपुर से उत्तम दीक्षित की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर एसओजी की कार्रवाई, SI भर्ती पेपर लीक प्रकरण में उपनिरीक्षक गिरफ्तार