DHOLPUR// शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति लगाने की मांग

DHOLPUR

DHOLPUR// शहीद चंद्रशेखर जयंती पर युवाओं और पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि।

BARI
BARI

खबर धौलपुर जिले के बड़ी शहर से है जहाँ शहीद चंद्रशेखर की जयंती पर शहर के बाईपास स्थित चंद्रशेखर आजाद गेट पर बड़ी संख्या में युवाओं एवं पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी। सभी ने आजाद गेट पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने एवं चौराहे का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने की मांग की ।

 

कार्यक्रम के आयोजक सचिन दीक्षित सूरौठी और ऋषभ शर्मा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को जागृत करने के साथ ही नई पीढ़ी को आजाद देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति जागरूक किया।साथ ही उन्होंने कहा जब से चंद्रशेखर आजाद गेट का निर्माण हुआ,तब से अभी न उनकी मूर्ति स्थापित की गई, न ही किसी चौराहे का नाम उनके नाम पर रखा गया।
उन्होंने उपखंड और जिला प्रशासन से मूर्ति स्थापित करने की मांग की।

कार्यक्रम में कैप्टन बनवारी सिंह परमार, सूबेदार जगदीश जगरिया , श्याम किशोर, दारा सिंह पचोरी, सूबेदार महेंद्र सिंह गुर्जर, ओमवीर सिंह पार्षद, विशाल सिंह पटवारी,बने सिंह पटवारी, सचिन दीक्षित, ऋषभ शर्मा , दिनेश गुर्जर , सचिन बंसल ,किशोरी भटेले, शिवम् चिनगटी, ऋषभ भारद्वाज , ,पुष्पेंद्र गुर्जर , अजय कंसाना , सचिन गुर्जर , पुष्पेंद्र शाक्य , साहब सिंह, मंथन मंगल, चेतन शर्मा और सैकड़ों देशभक्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

BARAN// संभागीय आयुक्त ने भेड़ पालकों से संवाद कर सुनी समस्याएं।

BARAN// रारोती का उच्च प्राथमिक विद्यालय हुआ जर्जर शासन एवं प्रशासन का नहीं कोई ध्यान

RAJSAMAND// नाथद्वारा के धायला छापर में विवाहिता ने प्राथमिक विद्यालय में फंदा लगाकर की आत्महत्या।

TONK// सरकार व पीएचक्यू की मंशानुसार क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *