DHOLPUR // धौलपुर बसेड़ी में ग्राम रामपुर अमरपुरा स्थित शमशान घाट को प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त, उपखंड अधिकारी और तहसीलदार की त्वरित कार्रवाई

धौलपुर बसेड़ी, में शुक्रवार को ग्राम पंचायत गुर्जा के ग्राम रामपुर, अमरपुरा स्थित शमशान घाट को निरंतर परिवादियों की शिकायतों पर उपखंड अधिकारी सुधारानी मीना एवं तहसीलदार बृजेश कुमार ने तुरंत कार्यवाही की। साथ ही प्रशासन की एक टीम गठित कर शमशान को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए भेजा।

टीम प्रभारी सलेमपुर हल्का पटवारी गजेन्द्र सिंह जगा, ग्राम पंचायत गुर्जा सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, मौके पर शमशान घाट पहुंच कर अतिक्रमण मुक्त करवाया।
परिवादियों में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन के संस्थापक अमित परमार नाहरपुरा, जिला महामंत्री विक्रम सिंह परमार, सरपंच प्रतिनिधि निरोतीलाल, ग्राम विकास अधिकारी दिव्या वर्मा, सहायक ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, नेमसिंह परमार, हरिओम, बीपी सिंह, भूरा, महेश, मातादीन, सियाराम, धमेंद्र सिंह, राकेश, रामुजी लाल, बवलू,वॉवी, लक्की आदि ग्रामीण मोजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा गठित टीम का, और उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार जी को धन्यवाद व्याप्त किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
धौलपुर से आशीष शर्मा की रिपोर्ट