
बाड़ी (धौलपुर)
वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमले का मामला,
हमले में वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल हुए हैं गंभीर घायल,
मामले में बाड़ी बार संघ के वकीलों में आक्रोश,
कार्य का बहिष्कार कर उतरे सड़कों पर,
मुख्य बाजार से जुलूस निकालकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी,
24 घंटे व्यतीत होने पर पुलिस ने नहीं किया अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार,
व्यापार संघ भी बाजार बंद कर वकीलों का दे रहा साथ,अधिवक्ताओं और व्यापारियों का आरोप, बाड़ी में लचर कानून व्यवस्था के चलते बदमाशों के है हौसले बुलंद,
परसों शाम 5:00 बजे अज्ञात हमलावारो ने किया था रामनिवास मित्तल पर सरिया और लाठियां से वार,
जिसके चलते अधिवक्ता रामनिवास मित्तल को हुए हैं कई फैक्चर,
गंभीर हालत के चलते ग्वालियर मध्य प्रदेश में चल रहा इस समय उनका इलाज
धौलपुर से आशीष शर्मा की रिपोर्ट