Dholpur// सड़कों पर गंदगी,नालों से आती दुर्गंध,सफाई व्यवस्था राम भरोसे, नगरपालिका नहीं दे रही ध्यान,सफाई व्यवस्था चौपट

धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र में सड़कों पर फैला है गंदगी का ढेर, आसपास के नालों से आती दुर्गंध , नगरपालिका कर रही है लापरवाही , जिससे आमजन को हो रही परेशानियाँ
बता दे की बाड़ी शहर में नगरपालिका के लापरवाह रवैए के चलते सफाई व्यवस्था चौपट है ,सड़कों पर फैली गंदगी के ढेर लगे हुए है जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
लोगों का कहना है,कई बार नगरपालिका में शिकायत करने के बाद भी सफाई कर्मचारी नहीं आते है।जिससे कई जगह सड़कों पर गंदगी के ढेर लगे रहते है।स्थिति यह है कि नाले गंदगी से अटे रहते है,जिससे उनका पानी सड़कों पर भरा रहता है,जिससे आमजन को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उनका कहना है बाड़ी के बसेड़ी रोड स्थित बलदेव प्लाजा के सामने वाली गली, अजीजपुरा रोड स्थित रेलवे लाइन के निकट पर गंदगी के ढेर लगे है,जिससे मच्छर पनप रहे है,कीचड़ भरा रहने से कई बुजुर्ग और बच्चे गिरकर चोटिल भी हो रहे है।
बलदेव प्लाजा बसेड़ी रोड पर सामने की ओर विद्युत ट्रांसफार्मर तथा उसके पीछे कई दुकानें स्थित है,वहां पानी भरने और कीचड़ से हर समय करंट लगने का खतरा बना रहता है।
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट