DEOLI UNIARA // नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही मध्यम व भारी बारिश ने कई इलाकों में कहर बरपा दिया

DEOLI UNIARA – देवली उपखण्ड के नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही मध्यम व भारी बारिश ने कई इलाकों में कहर बरपा दिया है। वही श्याम मंदिर के पास कालबेलिया बस्ती में जीवन यापन कर रहे प्रेम देवी पत्नी श्योजी लाल कालबेलिया का कच्चा मकान बारिश में गिर कर धराशाही हो गया। श्याम मंदिर के पास कालबेलिया बस्ती में जीवन यापन कर रहे प्रेम देवी पत्नी श्योजी लाल कालबेलिया का कच्चा मकान बारिश में गिर कर धराशाही हो गया। जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया है। प्रेम देवी ने बताया कि मंगलवार की रात तेज बारिश हो रही थी,
बुधवार अल सुबह परिवार के सभी सदस्य चाय पीने होटल पर गए हुए थे इस दौरान मकान की दीवार अचानक गिर गई गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था बता दे की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। रिवार का मुखिया श्योजी लाल ने बताया कि मेरे परिवार में तीन पुत्र व चार लड़कियां हैं उनके पास दूसरा कोई घर नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहना मजबूरी बन गई है। पीड़ित परिवार ने पंचायत प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
देवली उनियारा से उमेश सोनी की रिपोर्ट
DHOLPUR // कांग्रेस सेवादल संगठन की प्रदेश कार्यसमिति बैठक सम्पन्न