DEOLI UNIARA // लोगो को जिला मुख्यालय के लिए 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगा कर डिकोलिया होते हुए टोंक जाना पड़ रहा
DEOLI UNIARA – खबर उनियारा से है जहाँ उनियारा के बनेठा में स्थित नागो नाला मे उफान से बमोंर वाया जिला मुख्यालय का सम्पर्क कट गया हैं। जिससे लोगो को जिला मुख्यालय के लिए 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगा कर डिकोलिया होते हुए टोंक जाना पड़ रहा हैं। लेकिन कई लोग जान जोखिम मे डाल कर नाला पार कर रही है।
वही लोगो को पुलिस के समझाने के बाद भी लोग ऐसा करते नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
उनियारा से उमेश सोनी की रिपोर्ट
BADI // 15 हजार के इनामी रवि गुर्जर को बाड़ी पुलिस ने दबोचा