DEOLI-UNIARA // उनियारा के साथ पाडल्याचारण एवं आली के भैरू जी के पास की क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया

उनियारा उपखण्ड अधिकारी महोदय द्वारा एवं सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग उनियारा के साथ पाडल्याचारण एवं आली के भैरू जी के पास की क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया गया। सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग उनियारा को क्षतिग्रस्त पुलिया के दोनो ओर बेरिकेटिंग एवं चेतावनी बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
DEOLI-UNIARA – सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग उनियारा को जब तक दोनो क्षतिग्रसत पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है, तब तक अनवरत रूप से क्षतिग्रस्त पुलिया मौका निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया, उनियारा इंद्रगढ़ मार्ग पर पाड़ल्या चारण ग्राम की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका के मद्देनजर आवागमन के लिए बंद कर दी गई है, उनियारा से लेकर इंद्रगढ़ लाखेरी जाने वाले वाहनो को उनियारा अलीगढ़ सोप कोटड़ी मोड़ होते हुए इंद्रगढ़ जाने की सलाह दी गई है,
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
देवली उनियारा से उमेश सोनी की रिपोर्ट
DHOLPUR // कांग्रेस सेवादल संगठन की प्रदेश कार्यसमिति बैठक सम्पन्न