DEOLI-UNIARA // टनक जिले में पुलिया से गिरा युवक 24 घंटे तक लापता रहा, ईसरदा डैम में मिला शव

पुलिया से गिरे युवक का ईसरदा डैम में मिला शव, 24 घंटे बाद 50 किलोमीटर दूर मिली बॉडी, अवगत है कि टोंक जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र की छान पुलिया से सोमवार को गिरे युवक का 24 घंटे बाद मंगलवार दोपहर को घटनास्थल से गरीब 50 किलोमीटर दूर ईसरदा डैम में मिला एसडीआरएफ की टीम ने शव को तलाश कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बहता चला गया, हालांकि उसे ग्रामीणों ने काफी दूर तक बहता हुआ देखा था फिर ग्रामीणों ने पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी बाद में एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और उसकी देर शाम तक तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा फिर मंगलवार सुबह से उसकी तलाश की गई।
टीम द्वारा नदी में उसे तलाशते हुए ईसरदा डैम गेट के पास भराव क्षेत्र में जहाँ उसका शव मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे मिला, मृतक के चार भाई बहन में वह परिवार में सबसे बड़ा था एवं खेतीबाड़ी का काम करता था।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356&sk=reels_tab
देवली उनियारा से उमेश सोनी की रिपोर्ट
BARAN // बारां में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़क संपर्क टूटा