DEOLI-UNIARA // हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन के साथ डाबला ग्राम में वार्षिक भक्ति कार्यक्रम, गांव की गलियों में गूंजे भजनों की धुन

टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र का जाट समाज बहुतायत संख्या का ग्राम डाबला में विगत कई वर्षों से चल रही धार्मिक आयोजन के तहत इस वर्ष भी वार्षिक कार्यक्रम में संपूर्ण ग्रामीणों के द्वारा ग्राम के प्रत्येक गलियों से अलग अलग समूहों मण्डली द्वारा हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन एवं अन्य भजनों के साथ अपने संगीत के साज बाज के साथ संपूर्ण गांव में दोपहर 11 बजे से सायं 4 बजे तक फेरी लगाते हुए भक्तिरस में रंग मय हुआ।

ग्राम के हर घर के छोटे बच्चों से लेकर परिवार की सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, महिलाओं के साथ साथ सभी ग्रामीण युवा वृद्ध नाचते झूमते हुए भक्ति रस में रंगे हुए दिखाई दिए गए।
एक छोटे से ग्राम के ग्रामीणवासियों द्वारा ईश्वर में विश्वास आस्था का सार्थक जीवंत भक्ति रस में सरोबार देख कर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकते हैं। उनियारा से कई प्रबुद्ध लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया, शंकर लाल ठाडा, कौशल गुर्जर बलभद्र जी, उमेश, कज़ोड़ जी अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
देवली उनियारा से उमेश सोनी की रिपोर्ट
TONK // राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा टोंक में शांति से सम्पन्न