Dausa ; किरोड़ीलाल मीणा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल ; भाई के लिए वोट मांगने के लिए भिक्षुक बन गए

dausa

Dausa//किरोड़ीलाल मीणा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल ; भाई के लिए वोट मांगने के लिए भिक्षुक बन गए

dausa
dausa

जगमोहन मीणा की उम्मीदवारी के साथ डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. ऐसे में खुद के गढ़ में भाई को जिताना किरोड़ी लाल मीणा के लिए बड़ी चुनौती है. सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ी लाल के अलावा

उनके भतीजे राजेंद्र भी महुआ से विधायक हैं. अगर जगमोहन मीणा चुनाव जीतते हैं तो उनके परिवार से तीसरे विधायक होंगे.

राजस्थान उपचुनाव में दौसा हॉट सीट बनी हुई है. बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा के चुनाव की प्रचार उनके भाई किरोड़ी लाल मीणा (Kirorilal Meena) आक्रामक तौर पर संभाल रहे हैं. वह अपने भाई और  भाजपा

उम्मीदवार जगमोहन मीणा (Jagmohan Meena) के लिए वोट मांगने के लिए भिक्षुक बन गए. गले में भिक्षाम देही की पट्टी और हाथ में कमंडल लेकर किरोड़ीलाल मीणा घर-घर जाकर लोगों से भाजपा  को वोट देने की

अपील कर रहे हैं. उनके इस अनोखे अंदाज की चर्चा पूरे दौसा में हो रही है. उन्होंने इस “भिक्षाम् देहि” अभियान के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते बताया कि यह वह भाव है, जिसमें दाता और ग्रहीता,

दोनों सनातन भाव को सार्थक करते हैं.

 

dausa

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की परम्परा में भिक्षा ग्रहण का सर्वाधिक महत्व है, जिसमें भिक्षा देने वाला भिक्षुक को उसका मनोवांछित पदार्थ देता है. भारत राष्ट्र को सतत सुरक्षित बनाने के लिए ‘भिक्षाम् देहि’ अभियान के

अंतर्गत हर घर मत और समर्थन की भिक्षा मांग रहा हूं, जिसे आप जरूर ही प्रदान करेंगे.
दरअसल, जगमोहन मीणा की उम्मीदवारी के साथ डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. इससे पहले भी जगमोहन मीणा ने लोकसभा चुनाव में टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने उस समय इनके उपर भरोसा

नहीं दिखाया और कन्हैयालाल मीणा को टिकट दे दिया था. इसके बाद पार्टी को दौसा से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस बार पार्टी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती और उन्होंने जगमोहन को टिकट दे दिया. ऐसे

में खुद के गढ़ में भाई को जीताना किरोड़ी लाल मीणा के लिए बड़ी चुनौती है. सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ी लाल के अलावा उनके भतीजे राजेंद्र महुआ से विधायक हैं. अगर जगमोहन मीणा चुनाव जीतते हैं तो

किरोड़ी लाल मीणा के परिवार से तीन विधायक होंगे.

किरोड़ी लाल महिलाओं के लोकगीतों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. बता दें कि स्थानीय महिलाएं लोक गीतों के ज़रिए उपचुनाव में दिलचस्प माहौल को बना रही हैं. किरोड़ी लाल मीणा गुर्जर वर्ग को भी साधने की कोशिश

कर रहे हैं. पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने गुर्जर समुदाय के स्नेह मिलन में कहा कि गुर्जर समाज से अपील है. मेरे भाई को टिकट मिला है. नानी का दंड नवासा को मत देना. मैं बैंसला की तरह तो मेरा भाई सचिन

पायलट की तरह सौम्य-सरल है. मैं गुर्जर समुदाय का राजनैतिक प्रभाव बढ़ाने में साथ दूंगा.

dausa
दरअसल, बीजेपी इस सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार को मौका देती है. लेकिन इस बार जगमोहन मीणा का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी बैरवा से होगा. बीजेपी ने ब्राह्मण उम्मीदवार की जगह मीणा

उम्मीदवार उतारा है, ऐसे में भाजपा को सवर्ण मतदाताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. बीजेपी उम्मीदवार शंकर लाल शर्मा ने साल 2013 में यहां जीत हासिल की थी. इसी के चलते जगमोहन के भाई

किरोड़ीलाल मीणा आक्रामक तौर पर चुनावी कमान संभाल रहे हैं.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर लगाए आरोपRajasthan;कांग्रेस विधायक हाकम अली खां ने कहा- मैंने गुढ़ा को पीट-पीटकर भगाया; वह किसी का सगा नहीं है

Rajasthan; डिप्टी CM दीया कुमारी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं; दीया कुमारी ने लवाण कस्बे में किया रोड शो; कांग्रेस महिला आरक्षण विरोधी

Rajasthan; बेनीवाल ने बयान के बाद मदरेणा ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट कर लिखा – क्या मुझे मर जाना चाहिए’

Rajasthan; शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की घोषणा; सरकारी स्कूलों में यूनिफॉर्म के साथ फ्री में बच्चों को मिलेंगे स्वेटर और जूते

 

Rajasthan;कांग्रेस विधायक हाकम अली खां ने कहा- मैंने गुढ़ा को पीट-पीटकर भगाया; वह किसी का सगा नहीं है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *