CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ में महिला से सोने के जेवरात लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो नामजद

चित्तौड़गढ़ में 09 जून को पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा 21 मई को एक महिला के पहने सोने के दो मांदलिया व कान के टॉप्स लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लुटे गए आभूषण बरामद कर लिए है। वहीं दो आरोपियों को नामजद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 21 मई को मंगलवाड़ थाने के नंगावली गांव में दो मोटर साईकिल पर सवार चार युवकों ने एक महिला गंगा बाई, पत्नि मोहन खारोल। नल से पानी भरते समय पानी पीने के बहाने झपट्टा मार कर आभूषण लूट ले जाने के मामले में मंगलवाड़ थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। उक्त मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर माल बरामदगी के निर्देश दिए गये।
इसी क्रम में ASP सरिता सिंह के मार्गदर्शन व DSP बडीसादड़ी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी मंगलवाड़ भगवानलाल पु.नि., ASI जगदीश चन्द्र, प्रेम शंकर, कानि. प्रेमाराम, गोमाराम, राकेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, श्रीभान सिंह, नारायण सिंह व टॅवरसिंह द्वारा आरोपियों की तलाश के दौरान आसूचना संकलित कर मुखबीर एव तकनिकी सहायता से भरसक प्रयास कर आरोपी बड़ीसादड़ी थानांतर्गत बान्किया भागल निवासी भैरूलाल, पुत्र पूरणमल मौग्या, निकुम्भ थानांतर्गत पालाखेडी डांग निवासी विशाल, पुत्र शोभालाल मौग्या, को बापर्दा गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया। वारदात में साथी आरोपी उदयलाल पुत्र पूरणमल मौग्या निवासी टपरियाखेडी थाना निकुम्भ व लाला पुत्र प्रताप मौग्या निवासी पालाखेडी थाना निकुम्भ को अनुसंधान से नामजद किया गया। प्रकरण में गिरफतार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर अनुसंधान जारी है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट