CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल व ATM जब्त

चित्तौड़गढ़ में 9 जून को साइबर अपराध पर कार्रवाई कसते हुए चित्तौड़गढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कपासन कस्बे में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से 11 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, दो स्कैनर मशीनें, एक कार्ड स्वाइप मशीन, ATM कार्ड, चेक बुक और पासबुक जब्त की गई हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि DST और साइबर सैल को सूचना मिली थी। कपासन निवासी विकास, पुत्र मनोहरलाल राव के निर्माणाधीन मकान में ऑनलाइन सट्टे का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला के निर्देशन में साइबर थाना चित्तौड़गढ़ व भूपालसागर थाना की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान मौके से तीन आरोपी विकास राव, सौरभ आचार्य और करण कुमावत को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी कपासन के निवासी हैं। बालमुकुंद इस धंदे का मास्टरमाइंड था। वह न केवल इन युवकों को इस अवैध धंधे में जोड़ता। उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ पारिश्रमिक भी देता था। जिम्मेदार टीम की सराहनीय कार्रवाई। इस प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देने में चम्पाराम, पुलिस निरीक्षक साइबर थाना, ASI असरार जमा भूपालसागर, कानि. रामनिवास, अजीत, माधव लाल, लक्ष्मण लाल, अनिल, हरिकिशन व साइबर सैल से रामावतार व रामनरेश की विशेष भूमिका रही।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
KHAIRTHAL-TIJARA // योग दिवस की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर की बैठक