CHITTORGARH // बेगूं थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 202.360 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार दो नामजद

चित्तौड़गढ़ में 01 को जून बेंगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही की। जिसमे एक पिकअप से 202.360 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में पिकअप चालक व डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले को नामजद किया गया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया।
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये ।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन, DSP बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन व थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के नेतृत्व मे शिवराज उप निरीक्षक, ASI प्यारेलाल, लेखराज, कानि. विजय, कमलेंश, सुमेर, रमेश, जगदीप, विकास , रणवीर , सुरेन्द्र, बालकृष्ण व रतनसिह द्वारा रविवार को दिन के समय सूचना के अनुसार सामरिया कला गांव की देवनारायण मंदीर की बनी (जंगल) में मंदीर के पिछे की तरफ मेनाली नदी के किनारे एक पिकअप वाहन संदीग्ध अवस्था में खडी होने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुचा। पुलिस जाप्ता के द्वारा पिकअप के चालक व खलासी का पीछा कर खलासी को पकड़ा।
चालक अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल की तरफ भाग निकला। भागने पर पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 14 कट्टों में अधकूचला व पीसा हुआ कुल 202 किलो 360 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। आरोपी बेगूं थानांतर्गत तारापीपली निवासी, 32 वर्षीय, रामेश्वरलाल पुत्र शंकरलाल बैरवा को गिरफ्तार किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
पिकअप के खलासी रामेश्वरलाल ने भागने वाले पिकअप चालक का नाम बेगूं थानांतर्गत तारापीपली निवासी प्रेमचन्द्र बैरवा पुत्र मांगीलाल बताया। पिकअप के खलासी रामेश्वरलाल के द्वारा डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ की गई तो उसने बेगूं थानांतर्गत तारापीपली निवासी नरेश पुत्र प्रेमचन्द धाकड द्वारा भरकर लाना बताया। तीनो आरोपियों के विरूद्व थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। अभियुक्त से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बध मे गहनता से पूछताछ जारी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट।
CHITTORGARH // इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार