CHITTORGARH // मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार प्रतिमा का अनावरण

CHITTORGARH – चित्तौड़गढ़ जिले के भोपाल सागर कस्बे में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुल चौराहे पर महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार प्रतिमा का अनावरण किया। जैसे ही मुख्यमंत्री ने प्रतिमा का अनावरण किया, पूरा परिसर “महाराणा प्रताप अमर रहें”, “महाराणा प्रताप की जय” जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा।मुख्यमंत्री शर्मा ने स्थल पर पहुंचते ही संत अवधेशानंद महाराज के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फिर प्रतिमा अनावरण हेतु आगे बढ़े।
CHITTORGARH – इस ऐतिहासिक चौराहे पर महाराणा प्रताप के साथ-साथ उनके पिता महाराणा उदय सिंह, मातृभूमि के लिए अपने पुत्र की बलि देने वाली पन्नाधाय, पन्नाधाय के पुत्र चंदन और महाराणा प्रताप के वीर सहयोगी राणा पूंजा की भी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।
इन मूर्तियों के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास और वीरता की गाथा से परिचित कराया जाएगा इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री जवाहर बेढ़म, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद सी.पी. जोशी, विधायक श्री चंद्र कृपलानी, चंद्रभान सिंह आक्या, सुरेश धाकड़, लादू लाल पिपलिया, उदयलाल डांगी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी, पूर्व अध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, अशोक चंडालिया, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर और भोपाल सागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट