CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ पुलिस का विशेष धरपकड़ अभियान: 241 अपराधी गिरफ्त में, 145 टीमों ने 497 जगह दी दबिश

चित्तौड़गढ़ जिले में 25 मई को पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धडकपन। गिरफ्तारी तथा एरिया डोमिनेंस के उद्देश्य से शनिवार और रविवार को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान जिले भर में विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 241आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 11 नए प्रकरण भी दर्ज किए गए। जिनमें 2 आबकारी अधिनियम, 4 आर्म्स एक्ट तथा 3 जुआ अधिनियम से संबंधित हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया। इस विशेष अभियान के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 145 विशेष टीमों का गठन किया गया। अभियान में चित्तौड़गढ़ शहर, ग्रामीण चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा एवं भदेसर वृत्त के समस्त पुलिस अधिकारी और थानाधिकारी सम्मिलित रहे।
अभियान में 622 पुलिस कर्मियों ने जिले के 497 संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। बिजयपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो हजार लीटर अवैध शराब की वाश नष्ट की। जिला पुलिस का यह अभियान न केवल कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना को भी मजबूती प्रदान करता है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट