CHITTORGARH // दो नदियों के बीच बसा कपासन फिर भी जल संकट से जूझ रहा है

चित्तौड़गढ़ के कपासन में पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव सोनी ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार के डेढ़ साल में भी स्थायी समाधान नहीं हुआ है।

कपासन नगर दो प्रमुख नदियों के बीच स्थित है। उत्तर में बनास और दक्षिण में बेड़च नदी मात्र 10 से 20 किलोमीटर की दूरी पर बहती हैं। फिर भी हर गर्मी में यहां पानी की किल्लत रहती है। पिछले साल टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ा था। राजराजेश्वर तालाब खाली है और उसकी पाल जर्जर हो चुकी है। तालाब में कंटीली झाड़ियां और बबूल के पेड़ उग आए हैं। इसके अंतिम छोर पर अतिक्रमण भी हो गया है। मांग पत्र में कई समाधान सुझाए गए हैं।
मातृकुंडिया डेम से पाइपलाइन बिछाकर राजराजेश्वर तालाब में पानी लाया जाए। कपासन के लिए डेम में पेयजल कोटा तय किया जाए। बनास नदी में सिन्देसर खुर्द के पास एनीकट बनाया जाए। गुलाब सागर झील भी गंदगी और झाड़ियों से भरी है। यह शहर का दूसरा पेयजल स्रोत है और ट्यूबवेल रिचार्ज का जरिया भी। इसके सौंदर्याकरण के लिए नई डीपीआर बनाकर बजट की मांग की गई है। इससे ट्यूबवेल में स्वच्छ जल रिचार्ज हो सकेगा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
BARAN // बारां में जिला कलेक्टर का निरीक्षण, जनसेवाओं और विकास कार्यों की ली ग्राउंड रिपोर्ट
BARAN // मोठपुर पुलिस की कार्रवाई: 11 चोरी की बाइकें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार