chittorgarh//शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत लिए नमूने

chittorgarh// जिला कलक्टर के आदेश अनुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ताराचंद गुप्ता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा शुक्रवार को अभियान के तहत लिए नमूने।
chittorgarh//अभियान के तहत शुक्रवार को श्री सांवलिया कैंडी भादसोड़ा से मटका कुल्फी एवं चोकोबार के नमूने लिए गए एवं श्री देव मिल्क प्रोडक्शन मंगलवाड़ से पनीर एवं क्रीम व दही और घी के नमूने लिए गए। इसी प्रकार मंगलवाड़ चौराहा स्थित श्री कृष्णा दूध डेरी से दही, पनीर, दूध एवं श्रीखंड के नमूने लिए गए तथा जय भेरुनाथ दूध डेरी से मिक्स दूध का नमूना लिया गया। उक्त नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला उदयपुर भिजवाया जाएगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गुप्ता ने बताया की संपूर्ण राज्य में 18 अप्रैल से 5 मई तक ग्रीष्मकालीन विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले में भी नमूनीकरण एवं निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि कहीं भी जिले में मिलावट की शिकायत प्राप्त होती है तो कार्यालय के कंट्रोल रूम पर सूचना दी जा सकती है।
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en