CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में 37 क्विंटल अवैध डोडा चूरा-गांजा जलाकर नष्ट

CHITTORGARH

CHITTORGARH // 8 थानों में दर्ज 10 प्रकरणों के मादक पदार्थ पुलिस ने वंडर सीमेंट की कीलन में जलाए, SP मनीष त्रिपाठी रहे मौजूद

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ में जिले के 8 पुलिस थानों में जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, गांजा व स्मेक को न्यायालय से भौतिक सत्यापन व निर्णय के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की उपस्थिति में जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा निम्बाहेड़ा स्थित वंडर सीमेंट वर्क्स की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। बता दे की पुलिस द्वारा करीब 37 क्विंटल अवैध डोडाचूरा, गांजा व स्मेक को नष्ट किया गया।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

आपको बता दे की अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना बेगूं, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, चंदेरिया, मंगलवाड़, निकुम्भ, बिजयपुर व गंगरार कुल 8 पुलिस थानों में दर्ज कुल 10 प्रकरणों में से 7 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 36 क्विंटल 61 किग्रा 584 ग्राम डोडा चूरा, एक प्रकरण में 1 किलो 447 ग्राम गांजा व दो प्रकरणों में 4 ग्राम 74 मिलीग्राम स्मेक को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था।

उक्त सभी 10 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा वंडर सीमेंट के अधिकारियों यूनिट हैड नितिन जैन, मुख्य सुरक्षा अधिकारी नगेन्द्र सिंह, एडमिन हैड अखिलेश, एएफआर हैड अखिलेश रामदेव एवं अन्य टीम की उपस्थिति में मंगलवार को निम्बाहेड़ा स्थित वंडर सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

BARAN // बारां के कवाई में भाजपा मंडल ने दुकानदारों को तिरंगे बांटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *