CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में पार्किंग यार्ड से बैटरियां चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार

CHITTORGRAH

CHITTORGARH // मंगलवाड़ पुलिस ने सलूम्बर के 6 बदमाशों को चोरी की वारदात में दबोचा, 10 से अधिक मामलों में वांछित

CHITTORGRAH
CHITTORGRAH

चित्तौड़गढ़ में 11 अगस्त को मंगलवाड़ कस्बे में मंगल मुर्ति पार्किंग यार्ड से 2 अगस्त की रात्रि को यार्ड में खड़ी गाडीयों की बेट्रीयां चोरी करने के मामले में, मंगलवाड़ थाना पुलिस ने सलूम्बर जिले के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया मंगलवाड़ कस्बे मे 2 अगस्त की रात्रि को मनीष कुमार बलाला के मंगल मुर्ति कोलोनी के पिछे स्थित मंगल मुर्ति पार्किंग यार्ड से अज्ञात बदमाश यार्ड में खड़ी गाडीयों की बेट्रीयां चोरी कर ले जाने के मामले में, प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

CHITTORGRAH
CHITTORGRAH

ASP सरिता सिंह के निर्देशन एवं DSP बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी मंगलवाड भगवानलाल पु०नि० के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता की विशेष टीम ASI जगदीश चन्द्र सुखवाल व कानि. टंवरसिंह, गोमाराम,प्रेमाराम, गजेन्द्र कुमार, उम्मेदसिंह, चन्द्रशेखर व राकेश कुमार द्वारा अज्ञात बदमाशान की तलाश शुरू की गयी। मुखबीर की सूचना पर टेकन थाना भीण्डर क्षेत्र में दबिश दी जाकर 6 बदमाशान को डिटेन कर पुछताछ करने पर वारदात करना कबुल किया। जिस पर निम्न 6 आरोपियो को गिरफतार किया गया।

सुरेश उम्र 20 साल, लालु उम्र 25 साल, नरेश उम्र 25 साल, जगदीश चन्द्र उम्र 20 साल, मुकेश कुमार उम्र 23 साल, डालचन्द पुत्र मगनीराम जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी रेलमहुडी थाना लसाडिया जिला सलुम्बर। आरोपी सुरेश डांगी, नरेश उर्फ नारायण मीणा, लालु मीणा के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, नकबजनी के दर्जनो प्रकरण दर्ज हो थाना कुण, थाना लसाडिया, थाना भीण्डर जिला उदयपुर में वाछित है। प्रकरण को ट्रेस आउट करने में विशेष योगदान कानि. प्रेमाराम थाना मंगलवाड का रहा।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर में 6 कांस्टेबल को ‘कांस्टेबल ऑफ द मंथ’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *