Chittorgarh//बिजली आपूर्ति को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली समीक्षा बैठक गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

Chittorgarh//चित्तौड़गढ़/ ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को पंचायत समिति के सभागार में चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों एवं आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों की लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए ऐसे मामलों में नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग की बकाया फाइलें भी जून-जुलाई तक जल्द पूरी करवाई जाएगी।
Chittorgarh//इस अवसर पर सांसद सी.पी. जोशी ने राज्य में बीते एक वर्ष में बेहतर बिजली आपूर्ति की सराहना करते हुए ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया कि किसानों को ओर भी बेहतर सेवाएं दी जाएं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने सिंहपुर, गोरा जी का निम्बाहेड़ा सहित विभिन्न गांवों में बिजली समस्याओं की जानकारी दी, वहीं चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने पांडोली में 132 केवी जीएसएस व अरनियापंथ की कार्य क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता बताई। बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में समय पर ओर गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति एवं जीएसएस की क्षमता बढ़ाने की बात कही।इस बैठक में जिला प्रमुख गब्बर सिंह, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, एमडी के.पी. वर्मा, उदयपुर जोनल चीफ इंद्रराज सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, चित्तौड़गढ़ अधीक्षण अभियंता रामसिंह यादव, प्रतापगढ़ अधीक्षण अभियंता राजकुमार अग्रवाल सहित दोनों जिलों के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Bharatpur//भुसावर में बारिश,ओले भी गिरे तेज हवाओं से गिरे पेड़