CHITTORGARH // कपासन एसडीएम कार्यालय में कलेक्टर रंजन की अचानक विजिट, ‘हर घर तिरंगा’ पेंटिंग की सराहना, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को रात्रि चौपाल में भाग लेने से पूर्व कपासन उपखंड अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बनाई गई सुंदर पेंटिंग को देखकर उन्होंने इसकी सराहना की।कलेक्टर रंजन ने कार्यालय परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के रखरखाव तथा आमजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जनसेवा में तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
निरीक्षण के समय प्रशिक्षु आईपीएस रविंद्र मेघवाल , उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग मिर्जा, डिप्टी हरजी लाल यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कलेक्टर की इस अचानक हुई विजिट से कर्मचारियों में सक्रियता देखी गई, वहीं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जागरूकता और उत्साह का संदेश भी प्रसारित हुआ।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
CHITTORGARH // कलेक्टर आलोक रंजन ने मुंगाना में रात्रि चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं