CHITTORGARH // कलेक्टर आलोक रंजन ने मुंगाना में रात्रि चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

CHITTORGARH

CHITTORGARH // मुंगाना में भव्य रात्रि चौपाल का आयोजन, कलेक्टर रंजन ने विद्यार्थियों का किया सम्मान, ग्रामीणों को दिए समाधान

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ जिले के कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार रात्रि को कपासन उपखंड की मुंगाना पंचायत में भव्य रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। यह चौपाल श्री सांवलिया धाम मुंगाना मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसकी शुरुआत रात्रि 8:00 बजे की गई।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर ग्राम के विद्यार्थियों ने कलेक्टर की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनका स्वागत किया। रंजन ने बहनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।इसके पश्चात परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य और करियर विकल्पों को लेकर संवाद किया तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

इस अवसर पर मंच पर प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, एसडीएम राजेश सुवालका, तहसीलदार एम. नासिर बैग मिर्जा, डिप्टी हरजी लाल यादव, थानाधिकारी रतन सिंह, वीडीओ पोरवाल, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश अहीर, सरपंच प्रेम देवी , सरपंच संघ अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, रोलिया प्रशासक दिनेश नाथ योगी, धमाना प्रशासक विष्णु हेडा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर: आमेर पुलिस ने चार अपहरण व लूट के आरोपी दबोचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *