CHITTORGARH // कपासन थाने के बाहर से बाइक चोरी, पुलिस चौकसी पर सवाल

CHITTORGARH

CHITTORGARH // थाने के बाहर से चोरी हुई बाइक, चोर ने बदले में खड़ी की संदिग्ध नंबरविहीन बाइक – कपासन पुलिस पर उठे सवाल

CHITTORGARH
CHITTORGARH

CHITTORGARH – जहां आमजन न्याय और सुरक्षा की उम्मीद लेकर थाने पहुंचता है, उसी थाने के बाहर से अगर वाहन चोरी होने लग जाएं, तो पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है ऐसा ही एक शर्मनाक मामला आज कपासन थाने के बाहर सामने आया, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वही कपासन निवासी कैलाश लड्डा बीती शाम करीब 6 बजे किसी कार्य से कपासन पुलिस थाने पहुंचे। जहा उन्होंने अपनी लाल रंग की बाइक थाने के बाहर खड़ी की और भीतर चले गए जब कुछ समय बाद वापस लौटे तो वहां बाइक गायब थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोर ने चोरी की गई बाइक के स्थान पर एक दूसरी बाइक खड़ी कर दी, जिस पर न तो नंबर प्लेट है और न ही चेसिस नंबर  बाद में पता चला कि यह संदिग्ध बाइक वासनी खुर्द से संबंधित हो सकती है, लेकिन उससे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात कपासन थाने के बिल्कुल बहार हुई।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

जहां पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए, और जहां सुरक्षा सबसे मजबूत मानी जाती है अब बड़ा सवाल यह है कि—अगर थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों की भी सुरक्षा नहीं है, तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे? पुलिस की चौकसी का क्या मतलब, जब चोर थाने के मुंह पर तमाचा मार कर निकल जाए? क्या पुलिस महज़ कागजों और बैठकों तक सीमित रह गई है? यह घटना केवल एक वाहन चोरी की नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की विफलता की कहानी कहती है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

कपासन की जनता को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि जब थाने की नाक के नीचे ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, तो गलियों-मोहल्लों का क्या हाल होगा? अब देखना यह है कि प्रशासन इस घटना को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर इसे भी ‘एक सामान्य चोरी’ मानकर फाइलों में बंद कर दिया जाएगा।

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

BIKANER // जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि का खाजूवाला दौरा, किए अहम निरीक्षण

TONK // आचार्य वर्धमानसागर जी ने दिया आरोग्य और स्वाध्याय का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *