CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में हाईवे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्विड कार से 40 किलो डोडा चूरा जब्त, वोक्सवेगन कार से हो रही थी एस्कॉर्टिंग

चित्तौड़गढ़ में 27 जुलाई को जिले की सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, उदयपुर हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक रेनोल्ट क्विड कार से 40 किलो 340 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया, ASP चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व DSP विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ़, निरंजन प्रताप सिंह पु.नि. के नैतृत्व में हैड कानि. सुरेंद्र सिंह, कानि. भजन लाल, डुंगर सिंह हेमव्रत सिंह, विनोद कुमार, पृथ्वीपाल सिंह व मुकेश कुमार द्वारा बोजुन्दा पुलिया उदयपुर हाईवे रोड़ पर नाका बन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से एक वोक्सवेगन वेन्टो कार में बैठे तीन व्यक्ति आये। जिनको नाकाबन्दी जाब्ता द्वारा रूकवाने का ईशारा किया। किन्तु कार चालक द्वारा कार को नहीं रोक कर नाकाबन्दी तोडकर भागने लगे।
नाकाबन्दी बेरियर आड़े लगा कर कार को रुकवाया। इसी दौरान पिछे-पिछे एक रेनोल्ट क्विड कार आई। जिसकी पुलिस वाहन से पिछा कर पकडा व चैक किया। कार में 3 कट्टो में 40 किलो 340 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा पाया गया। आरोपियों MP के नीमच जिले के मनासा थानांतर्गत रायसिंगपुरा निवासी संजयदास बैरागी पुत्र सज्जनदास बैरागी, नीमच जिले के कुकडेश्वर थानांतर्गत गोटा पिपलिया निवासी ललीत बैरागी पुत्र कैलाश दास बैरागी, नीमच जिले के मनासा थानांतर्गत खेड़ी निवासी अजय गुर्जर पिता रामनारायण गुर्जर व नीमच जिले के कुकडेश्वर थानांतर्गत गोटा पिपलिया निवासी भवानीशंकर बैरागी पुत्र घनश्यामदास बैरागी को गिरफतार कर NDPS एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई।आरोपियों से जप्तशुदा डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के संबध में पुछताछ जारी है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
PALI // गुड़ा कला में ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण चोरी