CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में कंटेनर से 144 किलो डोडा चूरा जब्त, यूपी का तस्कर गिरफ्तार

CHITTORGARH

CHITTORGARH // कपड़ों और दवाइयों की आड़ में डोडा चूरा तस्करी, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने हाईवे पर दबोचा कंटेनर

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ में 28 जुलाई को जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़ उदयपुर नेशनल हाईवे पर नाकाबन्दी के दौरान, एक कंटेनर से 144 किलो 80 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर, उत्तरप्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी कंटेनर में कपड़े की गांठे व दवाईयों के कार्टून की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया, जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही हेतू, ASP चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व DSP भदेसर अनील शर्मा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी भादसौड़ा महैन्द्र सिंह उ.नि. व पुलिस जाप्ता ASI अमीचन्द, कानि. अरविन्द कुमार, प्रकाशचन्द्र, रतनलाल, संदीप द्वारा, रविवार को चित्तौड़गढ़ से उदयपुर हाईवे स्थित सरहद बागुण्ड पर नाकाबन्दी करते हुए, एक संदिग्ध कंटेनर को रुकवा कर चैक किया।

हटाकर नीचे देखा तो कंटेनर में प्लास्टिक के कट्टो में भरा 144 किलो 80 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा मिला। उक्त कंटेनर व डोडाचूरा को जब्त कर। कंटेनर चालक यूपी के बदायु जिले के बिसोली थानांतर्गत खजुरिया निवासी 43 वर्षीय ईबले हासन पुत्र अनावर अली को गिरफतार कर आरोपी के खिलाफ, थाना भादसोड़ा पर NDPS एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में भादसोड़ा थाने के ASI अमीचन्द व कानि. अरविंद कुमार की विशेष भूमिका रही।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

ALWAR // अलवर N.E.B. थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *