CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में युवक की हत्या कर राख तालाब में फेंकी, 6 आरोपी गिरफ्तार

CHITTORGARH

CHITTORGARH // अपहरण, हत्या और जलाकर राख उड़ाने वाला गैंग पकड़ा; चित्तौड़गढ़ में बड़ा खुलासा

CHITTORGARH
CHITTORGARH

CHITTORGARH – चित्तौड़गढ़ में युवक का अपहरण कर मारपीट कर हत्या करना व शव को जलाकर राख को तालाब मे फैकने के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए कनेरा थाना पुलिस ने घटना के छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने उनकी मुखबिरी करने की शंका के कारण युवक की हत्या की। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी के अनुसार कनेरा थाने के श्रीपुरा निवासी लाभचंद धाकड़ ने थाना कनेरा पर दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 25 अप्रेल को शाम के समय वह व उसका लड़का कालुराम घर पर ही थे, तभी देणीपुरिया निवासी सुनिल धाकड़ अपने 2-3 साथियों के साथ आकर उसके बेटे कालुराम को घर के बाहर बुलाकर उनकी मुखबिरी करने का कारण बताते हुए जबरदस्ती एक कार में बिठा कर ले गए।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

CHITTORGARH – इसके आधे घण्टे बाद दो और व्यक्ति घर आकर उससे कालूराम का मोबाईल मांगा तो मना करने पर कहा कि नहीं दोगे तो तुम्हारे पुत्र को जिन्दगी से हाथ धोना पड़ेगा और जबरदस्ती मोबाईल ले गए। घटना में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह उ.नि. थाना कनेरा के नेतृत्व में थाना कनेरा से एएसआई बालमुकुन्द, महेन्द्र कुमार, कानि. रेवताराम, सुरेश राम व राजेन्द्र की टीम द्वारा घटना के मुख्य आरोपी मन्नालाल उर्फ सुनिल धाकड निवासी वेणीपुरिया की तलाश की जाकर गिरफतार किया गया। पुलिस पुछताछ में आरोपी सुनील धाकड़ ने बताया कि उसने व उनके साथियो ने कालुराम को मुखबीरी करने की शंका होने पर उसके घर से उठाकर केली गाव के पास खेतो मे ले जाकर मारपीट करने पर कालुराम बेहोश हो गया।

जिसकी मृत्यु होने से उसकी लाश को घाटारानी के जंगल में पटक दिया। उसके बाद दुसरे दिन उसके साथी राजेश गुर्जर, गणेश मारवाडा, निर्भयराम उर्फ कालु कच्छावा के साथ मे जाकर लाश पर लकड़ी, कपुर, पट्रोल तथा सोल्युशन डालकर जला दिया तथा राख को कट्टे में भरकर सरोदा एमपी के तालाब में ले जाकर राख को पानी में बिखेर कर सबूत नष्ट कर दिये। आरोपियों की निशादेही से जिस स्थान पर लाश को जलाया व जिस तालाब ने लाश की राख को बिखेरा उन स्थानो से एफएसएल टीम की सहायता से सबुत इक्कठे किये गये जाकर अनुसंधान किया गया।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान जारी है। अन्य साथी आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी मन्नालाल उर्फ सुनिल पुत्र निर्भयराम धाकड उम्र 32 साल निवासी वेनीपुरिया थाना कनेरा राजेश गुर्जर पुत्र हरदेव गुर्जर उम्र 34 साल निवासी रावलिया थाना कनेरा निर्भयराम उर्फ कालु पुत्र राधेश्याम कच्छावा उम्र 32 साल निवासी मेघपुरा थाना जावद नीमच शाहरूख पठान पुत्र रसीद पठान उम्र 32 साल पेशा गैराज चलाना निवासी कनेरा। अब्दुल मलिक पुत्र मोहम्मद रज्जाक शाह उम्र 21 साल निवासी कनेरा थाना कनेरा। हरिओम पाटीदार पुत्र कैलाश पाटीदार उम्र 25 साल निवासी केली थाना कोतवाली निम्बाहेडा।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तोडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

JAIPUR // करणी विहार थाना पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 22 बदमाश दबोचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *