CHITTORGARH // कपासन में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, किसानों के खिले चेहरे

CHITTORGARH

CHITTORGARH // सावन के पहले सोमवार पर कपासन में आसमानी नगाड़े, फसलों को मिली राहत

CHITTORGARH
CHITTORGARH

भोर से ही बादलों की महफिल, झमाझम बूंदों का राग। सुबह-सुबह मौसम बना शहद-सा सुहाना। कपासन में बारिश से मौसम सुहाना। किसानों को मिली राहत।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

सावन के प्रथम सोमवार पर इंद्रदेव हुए मेहरबान। कपासन नगर व आसपास के क्षेत्रों में आज जोरदार बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लगभग 1 घंटे तक लगातार हुई इस बारिश ने क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर चमक ला दी है। एक लंबे अंतराल के बाद आज अच्छी बारिश देखने को मिली जिससे फसलों की पानी की कमी पूरी हो सकेगी।

कृषि के लिहाज़ से यह बारिश वरदान साबित हुई है। ज्वार, बाजरा और सब्जियों , मक्का उड़द , मूंग, तिलहन की फसलों के लिए यह बारिश अत्यंत लाभकारी रही। इस अप्रत्याशित वर्षा से जहां एक ओर मौसम खुशनुमा हुआ है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी संतोष की झलक देखने को मिल रही हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर में चैन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *