CHITTORGARH // सावन के पहले सोमवार पर कपासन में आसमानी नगाड़े, फसलों को मिली राहत

भोर से ही बादलों की महफिल, झमाझम बूंदों का राग। सुबह-सुबह मौसम बना शहद-सा सुहाना। कपासन में बारिश से मौसम सुहाना। किसानों को मिली राहत।

सावन के प्रथम सोमवार पर इंद्रदेव हुए मेहरबान। कपासन नगर व आसपास के क्षेत्रों में आज जोरदार बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लगभग 1 घंटे तक लगातार हुई इस बारिश ने क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर चमक ला दी है। एक लंबे अंतराल के बाद आज अच्छी बारिश देखने को मिली जिससे फसलों की पानी की कमी पूरी हो सकेगी।
कृषि के लिहाज़ से यह बारिश वरदान साबित हुई है। ज्वार, बाजरा और सब्जियों , मक्का उड़द , मूंग, तिलहन की फसलों के लिए यह बारिश अत्यंत लाभकारी रही। इस अप्रत्याशित वर्षा से जहां एक ओर मौसम खुशनुमा हुआ है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी संतोष की झलक देखने को मिल रही हैं।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट