Chittorgarh//चित्तौड़गढ़ शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई

Chittorgarh// कपासन नगर में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धुमधाम से मनाई गई | इस अवसर पर फूल माली समाज द्वारा ठाट -बाट के साथ शोभा यात्रा निकाली
Chittorgarh//युवा नेता व पूर्व कांग्रेस पार्षद कैलाश आलोदिया (माली ) ने बताया कि शोभा यात्रा नगर के जाखड़ माता मंदिर से प्रारंभ होकर राजेश्वर तालाब होते हुए गोपाल द्वारा, सुनारिया मंदिर, पुलिस चौकी, पिपली बाजार , लोडकिया बाजार, पुराना बस स्टैंड, पांच बत्ती चौराहा, से होकर गुजरी जो आरामशीन बस्ती, भोपाल खेड़ा, से जाखड़ माताजी जाकर संपन्न हुई | समाज के सभी युवक युवतियां अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए | शोभायात्रा के दौरान भोपाल खेड़ा व रामद्वारा के बाहर दो जेसीबी से एक क्विंटल गुलाब के फूलों की बारिश की गई | शोभा यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवक, युवतियों ने खूब नृत्य किया | यात्रा के दौरान शिक्षाविद महात्मा ज्योतिबा फुले अमर रहे उद्घोष व नारे लगाए गए | ज्योतिबा फुले की जाकी भी सजाई गई थी | नगर के प्रमुख स्थानों पर आतिशबाजी व फूल बरसा कर राजनीतिक दलों , व्यापारी वर्ग, अन्य समाज जनों द्वारा स्वागत किया गया | इस दौरान नगर के समस्त फूल माली बंधुओ ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे | शोभा यात्रा के बाद समस्त फूल माली समाजजनों द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया | शोभायात्रा के दौरान डिप्टी हरजी लाल यादव , थाना अधिकारी रतन सिंह , पुलिस चौकी इंचार्ज जीतू गुर्जर , आदि पुलिस बल का सहयोग रहा |
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Banswara//बांसवाड़ा पूर्व पति ने पत्नी से मारपीट, दुष्कर्म कर जिन्दा फेका कुए मे