CHITTORGARH // सांवलियाजी दर्शन, चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण और धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना में व्यस्त रहे उपमुख्यमंत्री

डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा गुरुवार रात चित्तौडग़ढ़ पहुंचकर सांवलियाजी मंदिर पहुंचे और उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। चित्तौडग़ढ़ में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने उनका स्वागत किया। डिप्टी CM ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन से विकास योजनाओं पर चर्चा की।

डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा चित्तौड़गढ़ में कुम्भा महल, विजय स्तंभ व जौहर स्थल का भ्रमण किया। और समधिश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक व कालिका माता मंदिर में पूजा-अर्चना की साथ ही मीरा मंदिर व कुंभ श्याम मंदिर में भी दर्शन किए।

बाद में उन्होंने जैन दिवाकर संस्थान में पूज्य धर्म मुनि जी से आशीर्वचन प्राप्त किए और धर्मसभा को संबोधित कर कहा, “धर्म व सेवा के पथ से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है।” इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सहित उपखंड अधिकारी बीनू देवल, आरटीओ, तहसीलदार राहुल धाकड़, सुधीर जैन, राजेश सेठिया, अर्जुन बैरवा आदि प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
CHITTORGARH // निर्माणाधीन शिव मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाला आरोपी गिरफ़्तार
CHITTORGARH // आर्म्स एक्ट में हिस्ट्रीशीटर गिरफ़्तार, बारह बोर बंदूक और कारतूस बरामद
TONK // सावन के पहले दिन शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़