CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में 8 जुलाई से ग्राम पंचायतों में विशेष बैंक शिविर, जनधन और बीमा योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश

चित्तौड़गढ़ के कपासन में 3 जुलाई को जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने हेतु सोमवार से सभी ग्राम पंचायतों में विशेष बैंक शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में हुई बैठक में जनधन, अटल पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा व पीएम किसान योजनाओं की समीक्षा की गई।

शिविरों में बायोमेट्रिक सत्यापन, खाता खोलना, बीमा, पेंशन व ई-केवाईसी जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। जिला कलक्टर ने बैंक प्रतिनिधियों से प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजना पहुंचाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय कार्य करने वाले बैंक कर्मियों व लाभार्थियों को स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा सम्मानित।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट