CHITTORGARH // महामंडलेश्वर चेतन दास महाराज का निधन

CHITTORGARH

CHITTORGARH // कपासन में संत चेतन दास महाराज का निधन, मुंगाना धाम में शोक की लहर, अंतिम दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौडग़ढ़ में कपासन मेवाड़ अंचल में आज एक गहरा दुख छा गया है। पूज्य महामंडलेश्वर महंत चेतन दास महाराज का आज दुखद निधन हो गया। गंभीर अवस्था में उन्हें मुंगाना धाम से कपासन के उपजिला चिकित्सालय लाया गया था।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उनके निधन की पुष्टि की। यह वही संत है जो कुंभ जैसे पवित्र मेले में मीरा मेवाड़ खालसा का कई वर्षों से संचालन करते आ रहे थे।महाराज पीछे अपने दो शिष्य संत अनुज दास महाराज व रामपाल महाराज को छोड़ गए। महंत जी के निधन की खबर फैलते ही मुंगाना धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा आश्रम परिसर में शोकाकुल वातावरण व्याप्त है।

सूत्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार में गुजरात, मेवाड़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित देशभर से हजारों शिष्यों और अनुयायियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धा, सेवा और साधना के प्रतीक रहे चेतन दास महाराज का जाना समूचे संत समाज और भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

CHITTORGARH // कपासन में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *