Chittorgarh//चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने कपासन में की जनसुनवाई

Chittorgarh//चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने कपासन पंचायत समिति परिसर में की साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान आधार केंद्र बंद होने की शिकायत देखने को मिली |
Chittorgarh//जिससे लोगों को आधार अपडेट करने में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है | जिससे आम व्यक्ति सरकारी सुविधा से वंचित रह जाते हैं| विद्यार्थी वर्ग को भी आधार केंद्र बंद होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्काल जांच कर सभी आधार केंद्र चालू करने के निर्देश दिए | गऊ चरणोट भूमि और सरकारी विद्यालय की जमीन पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश जारी किए |
Chittorgarh//पेंशन से जुड़े कई मामले भी जनसुनवाई के दौरान देखने को मिले , नगर की पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था , सड़कों के कार्यों की गति को लेकर कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारीयों से विस्तृत चर्चा की इन सभी विभागों में आ रहे अवरोध को दूर कर जनता तक जल्द सरकारी सुविधा का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए | जनसुनवाई में एसडीएम राजेश सुवालका, तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग मिर्जा, डिप्टी हरजी लाल यादव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे |
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en