CHITTORGARH // सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की आस्था का ज्वार, एक माह में मिला 29.22 करोड़ नकद, 994 ग्राम सोना और 142 किलो चांदी

चित्तौडग़ढ़ सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की अटूट आस्था एक बार फिर देखने को मिली। मंदिर में एक माह के दौरान कुल 29.22 करोड़ रुपये नकद, 994 ग्राम सोना और 142 किलो चांदी का दान प्राप्त हुआ। मंदिर प्रशासन द्वारा 24 जून को दानपात्र खोले गए थे। जिनकी गणना 6 चरणों में पूरी की गई।

दान की राशि पहले राउंड में 10 करोड़ 25 लाख, दूसरे में 1 करोड़ 80 लाख, तीसरे में 4 करोड़ 55 लाख, चौथे में 5 करोड़ 16 लाख, पांचवें में 1 करोड़ 71 हजार, छठे में 16 लाख 90 हजार। इसके अलावा ऑनलाइन दान के जरिए मंदिर को 6 करोड़ 28 लाख 98 हजार 917 रुपये की अतिरिक्त राशि प्राप्त हुई। सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार भक्तों ने न केवल नकद राशि बल्कि सोना-चांदी का भी भरपूर दान दिया है।
भंडार से प्राप्त हुआ 851 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना, 73 किलो 500 ग्राम चांदी। साथ ही भेंट कक्ष से मिला 142 ग्राम 280 मिलीग्राम सोना, 68 किलो 695 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी, कुल मिलाकर भक्तों ने 994 ग्राम 18 मिलीग्राम सोना और 142 किलो 195 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी का दान मंदिर को अर्पित किया। आस्था और भक्ति का ये अनुपम दृश्य श्रद्धालुओं की श्रद्धा का जीवंत प्रमाण है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट