CHITTORGARH // बुजुर्ग के अपहरण व लूट का पर्दाफाश

CHITTORGARH

CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में बुजुर्ग के अपहरण व फिरौती मामले में चार शातिर गिरफ्तार, स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ के कपासन में 30 जून को सदर थाना पुलिस व साइबर टीम ने बुजुर्ग के अपहरण व लूट की वारदात का खुलासा करते हुए। चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया 21 जून की रात अंबिकापुरी विस्तार, कुंभानगर निवासी नदीम खां बाजार से लौट रहे थे। तभी 3-4 युवकों ने स्कूटी के आगे कार लगाकर जबरन उन्हें गाड़ी में बिठा लिया।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

भीलवाड़ा रोड की तरफ ले जाकर मारपीट की गई। 50 हजार की फिरौती मांगी और फोन छीनकर परिचित से ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। बाद में नरपतखेड़ी पुलिया के पास फेंककर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर SP सरिता सिंह के निर्देश में DSP विनय चौधरी व थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। CCTV फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने चित्तौड़गढ़, टोंक, डूंगरपुर व गुजरात में भी ऐसी ही वारदातें करना कबूला है। रोहित किलानिया, सुरेती, सतनाली, महेंद्रगढ़ (हरियाणा), बलराम शर्मा, बड़ी का बास, आमेर, जयपुर, मनीष मीणा, खोरीबांसखो, बस्सी, जयपुर, दिलखुश मीणा, राखला की ढाणी, नागल राजवतान, दौसा पुलिस टीम से थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, ASI कुंदन सिंह, बिंदु सिंह, कानि. गजेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, रूपचंद, डुंगर सिंह साइबर टीम हैडकानि. राजकुमार, कानि. रामावतार रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

CHITTORGARH // बेगूं पुलिस की डोडा चूरा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *