CHITTORGARH // कपासन में नेता प्रतिपक्ष कन्या देवी सोनी ने सौंपा ज्ञापन, केबिन पुनर्वास से लेकर तालाब मरम्मत तक 4 सूत्रीय प्रस्तावों पर मांगी बोर्ड बैठक

चित्तौडग़ढ़ के कपासन में नेता प्रतिपक्ष कन्या देवी सोनी ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा को पत्र सौंपकर 4 अहम प्रस्तावों पर बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की। केबिन धारकों का पुनर्वास। हटाए गए लगभग 70-80 केबिन धारकों को कियोस्क आवंटन कर पुनर्वास किया जाए।

बस स्टैंड को रिंग रोड से जोड़ना गुलाब सागर विकास योजना में बस स्टैंड को रिंग रोड से जोड़ा जाए। मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण चित्तौड़ रोड व लिंकन बालाजी रोड को फोर लेन बनाने हेतु प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया जाए। राजराजेश्वर तालाब की पाल मरम्मत पाल की मरम्मत हेतु बजट स्वीकृति के लिए जल संसाधन विभाग को प्रस्ताव भेजा जाए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
ALWAR // बंदीपुरा-बडेर में अंत्योदय शिविर में 30 विभागों ने दी सेवाएं
BIKANER // जनसंपर्क कार्यालय ने रोटरी क्लब अध्यक्ष सुनील सारड़ा का किया सम्मान