CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में अल्टो कार से 30 किलो 960 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, भीलवाड़ा का युवक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में 29 जून को पारसोली थाना पुलिस द्वारा। नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार में तस्करी कर ले जाया जा रहा 30 किलो 960 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर भीलवाड़ा जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया जिले में अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर ASP रावतभाटा भगवत सिंह व DSP बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में।

थानाधिकारी पारसोली शिवराज राव के नेतृत्व में सउनि रामदयाल, कानि. जितेन्द्र, सोनाराम, शिशराम, हरिकृष्ण द्वारा रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 कोटा-चित्तौड़गढ़ फ़ॉरलेन काटून्दा में आकस्मिक नाकाबंदी की गई। एक अल्टो कार तेज गति से आती हुई नजर आयी। जिसको रुकवाने पर चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया।
कार के अन्दर छह प्लास्टिक के कट्टो में कुल 30 किलो 960 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के पारोली थानांतर्गत 25 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र गोविन्द शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कन्हैयालाल शर्मा ने अफीम डोडाचूरा की तस्करी में भीलवाड़ा जिले के पारोली थानांतर्गत विजय सिंह पुत्र सोलिया बंजारा का भी संलिप्त होना बताया। कन्हैयालाल शर्मा एवं विजय सिंह बंजारा के विरुद्ध NDPS एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
PALI // पाली में ज्वैलर्स की दुकान से 17 किलो चांदी चोरी का खुलासा