CHITTORGARH // कपासन में तोड़फोड़ के खिलाफ फूटा व्यापारियों का गुस्सा, नगर पालिका पर भ्रष्टाचार और षड्यंत्र के आरोप

चित्तौड़गढ़ के कपासन में स्थानीय गांधी वाटिका, कपासन में शनिवार दोपहर केबिन व्यवसाइयों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई, जिसमें वर्षों से नगर पालिका को नियमित शुल्क देकर व्यवसाय कर रहे केबिनधारियों के ठेले–केबिन बिना वैध कारण के उजाड़ दिए गए।

व्यवसाइयों ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भूमाफियाओं और भ्रष्ट तत्वों के इशारे पर षड्यंत्रपूर्वक की गई है, जिससे कई परिवार बेरोजगार हो गए हैं। उपस्थित लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उचित स्थान पर पुनः व्यवसाय की अनुमति देने की मांग की पूर्व पार्षद पुखराज खाब्या ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते केबिनधारियों की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी बैठक में भवानी शंकर लोहार, मिट्ठू लाल शर्मा, रमेश चंद्र भांड, श्यामलाल लोहार, देवराज रेगर, अरमान हुसैन, रईस खान मेवाती, पुखराज गर्ग, मोहम्मद अयूब अंसारी, दिलावर हुसैन, शेरू भाई अंसारी, सोनू शर्मा, मंजूर खान, सुरेश चंद्र रेगर, साइ राम लोहार, इरशाद अंसारी, कुलवंत सिंह, मोहम्मद रफीक पूवार, सोनू सरदार सहित दर्जनों केबिनधारियों ने भाग लिया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
JAIPUR // कांग्रेस की आपातकाल की वर्षगांठ पर नगर निगम पहुंचे मदन राठौर
BIKANER // कीटनाशक की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान मौत
CHITTORGARH // शनि महाराज के पास बाइक-कार भिड़ंत, तीन युवक घायल