CHITTORGARH // सांवलिया जी दर्शन जाते समय हुआ हादसा, घायलों को चित्तौड़गढ़ किया गया रैफर

चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन में स्थित शनि महाराज क्षेत्र से आगे नदी किनारे आज कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई।

हादसे में बाइक सवार तीन युवक सावरमल प्रजापत नारायण जाट और राहुल प्रजापत गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दे तीनों युवक मोटरसाइकिल से अपने गांव से सांवलिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे, जब रास्ते में यह दुर्घटना हुई।
हादसे की सूचना पर एंबुलेंस चालक भगवान दास और प्रभु गुर्जर ने तत्काल घायलों को कपासन हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां बीसीएमओ डॉ. महेंद्र शर्मा के निर्देशन में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया। मौके पर एएसई भैरूलाल जाट भी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
JODHPUR // डॉ. रवि शर्मा को न्याय दिलाने RDA का कार्य बहिष्कार